Advertisement

सिर्फ पांच हजार रुपये से शेयर मार्केट में कदम रखा था और आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये थी

आज का दिन व्यापार और कारोबारी जगत के लिए एक बुरी खबर ले कर आया. जब दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर आई. शेयर मार्केट में बिग बुल और भारत के वारेन बफेट जैसे नाम से मशहूर शख्शियत के निधन की खबर से कारोबारी जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

आज के दौर में करोड़ों निवेशक उन्हें फॉलो कर रहे थे. कहा जाता है कि उनके छूते ही शेयर सोना उगलने लगते हैं. बताते चलें कि झुनझुनवाला ने सिर्फ पांच हजार रुपये से शेयर मार्केट में कदम रखा था और आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपये थी. आइए एक नजर उनकी जिंदगी के सफर पर.

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था. राकेश झुनझुनवाला भारत से सबसे सफल निवेशकों में से एक थे. मात्र 5000 रुपये से शेयर मार्केट में कदम रखने वाले झुनझुनवाला की गिनती देश के टॉप अमीरों की लिस्ट में होती थई. उनकी कामयाबी की कहानी किसी परीकथा सरीखी है. 

झुनझुनवाला ने हाल ही में अपनी एयरलाइन आकासा एयर शुरू की थी. दिलचस्प बात यह है कि टाटा ग्रुप के ही एक शेयर ने राकेश झुनझुनवाला की किस्मत बदली थी और आज वह आकासा एयर के जरिए उसी टाटा ग्रुप को टक्कर दे रहे थे. टाटा ग्रुप ने हाल में एयर इंडिया को खरीदा है. इससे पहले भी कंपनी के पास दो एयरलाइन एयर एशिया और विस्तारा है. आकासा एयर के आने से राकेश झुनझुनवाला का सीधा मुकाबला टाटा ग्रुप से हो गया था.

उनके पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अधिकारी और शेयर मार्केट में निवेश करते थे. वहीं से राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में पैसा लगाने का चस्का लगा. राकेश झुनझुनवाला ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद 1985 में इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए का कोर्स किया. इसके बाद उन्होंने शेयर बाजार में जाने की इच्छा जताई लेकिन उनके पिता ने इसके लिए पैसे देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पहले खुद पैसे कमाओ और फिर शेयर बाजार में उतरो.

राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार 1985 में शेयर बाजार में कदम रखा. उन्होंने 5 हजार का निवेश किया और 1986 में अपना पहला मुनाफा कमाया. उन्होंने टाटा टी के शेयर 43 रुपये के भाव पर खरीदे और तीन महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेच दिए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1986 से 1989 के बीच उन्होंने दो से 2.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. इसके बाद सेसा स्टारलिट कंपनी के एक करोड़ रुपये के चार लाख शेयर खरीदे और इस निवेश में मोटा मुनाफा कमाया.

Advertisement