कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक खतरे की आशंका को देखते हुए इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मालवीय नगर स्थित पीटीएस कालोनी में बनाए गए 50 बेड के श्री लक्ष्मी नारायण कोविड केयर सेंटर से एक बालरोग विशेषज्ञ को भी संबद्ध किया गया है। इस सेंटर में जो लोग भर्ती होंगे उनके घर के बच्चों का भी बराबर ध्यान रखा जाएगा ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके। या फिर बच्चे संक्रमित हो गए हैं तो तुरंत उनका इलाज शुरू किया जा सके।
हालांकि, बच्चों को इस सेंटर में भर्ती नहीं किया जाएगा। बालरोग विशेषज्ञ बच्चाें का आनलाइन इलाज करेंगे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्कूल में खोले गए इस सेंटर का बुधवार को एसडीएमसी साउथ जोन की अध्यक्ष व मालवीय नगर की निगम पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मालवीय नगर स्थित आकाश हॉस्पिटल यहां चिकित्सीय सेवा देगा।
आकाश हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अजीत गाबा ने बताया कि यहां कोरोना के कम व हल्के लक्षण वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा। हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टर मरीजों को आनलाइन परामर्श देंगे। सुबह-शाम उनका बॉडी टेंपरेचर, आक्सीजन लेवल लिया जाएगा। जरूरत के अनुसार उनको दवा व डाइट चार्ट दिया जाएगा। प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ के साथ एक एंबुलेंस हमेशा तैनात रहेगी ताकि किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।
पीटीएस कालोनी आरडब्ल्यूए के सचिव मनविंदर सिंह ने बताया कि मरीजों के पंजीकरण व भोजन व्यवस्था के लिए आरडब्ल्यूए का कार्यालय उपलब्ध करवाया गया है।