FLYING SIKH के नाम से मशहूर MILKHA SINGH का निधन

0
2693
milkha singh
Advertisement

FLYING SIKH के नाम से मशहूर MILKHA SINGH का निधन | PGI चंडीगढ़ में 11 :24 PM को ली अंतिम सांस |आपको बता दे की उनको और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ था और कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का भी निधन हो गया था |

 ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर प्रसिद्ध वेटरन एथलीट मिल्खा सिंह आखिरकार कोरोना वायरस से जिंदगी की रेस हार गए. उन्होंने शुक्रवार देर रात अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनकी पत्नी की भी 5 दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी. जिससे वे सदमे में थे. उनके निधन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी है

Advertisement