CBSE Board Exam Date Sheet : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की डेटशीट का ऐलान, जानिए कौन सा पेपर कब होगा

सीबीएसई बोर्ड की बची हुई दसवीं की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं 29 विषयों के लिए होंगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट से जुड़ी अहम जानकारी का मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने खुलासा कर दिया है. इसके तहत सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट की घोषणा कर दी गई है. शिक्षा मंत्री निशंक के इस ऐलान के साथ ही अब ये तय हो गया कि बचे हुए 29 विषयों में से कौन से पेपर किस दिन आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. आइए, आपको बताते हैं कि कौन सा पेपर किस दिन होगा.

देखें नई डेटशीट

दसवीं के पेपर (सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होंगे)
1. हिंदी कोर्स ए : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 002

2. हिंदी कोर्स बी : 10 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 085

3. इंग्लिश कम्युनिकेशन : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 101

4. इंग्लिश लेंग्वेज एंड लिटरेचर : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 184

5. साइंस : 2 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 086
साइंस विदआउट प्रैक्टिकल, सब्जेक्ट को–090

6. सोशल साइंस : 1 जुलाई से 10:30  से 01:30 विषय कोड -87

12वीं के पेपर (देशभर में)
1. बिजनेस स्टडीज : 09 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 054

2. ज्यॉग्राफी : 11 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 029

3. हिंदी, इलेक्टिव : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 002

4. हिंदी कोर : 2 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 302

5. होम साइंस : 01 जुलाई सुबह 10:30 से 01:30 बजे, कोड- 064

6. सोशियोलॉजी : 13 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 039

7. कंप्यूटर साइंस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 283

8. कंप्यूटर साइंस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 083

9. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, ओल्ड : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 265

10. इन्फॉर्मेशन प्रैक्टिस, न्यू : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 065

11. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी : 07 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 802

12. बायो टेक्नोलॉजी : 10 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 045

12वीं के पेपर (उत्तर-पूर्वी दिल्ली में)
1. इंग्लिश इलेक्टिव-एन : 8 जुलाई 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 001

2. इंग्लिश इलेक्टिव-सी : 8 जुलाई सब्जेक्ट कोड 101

3. इंग्लिश कोर : 8 जुलाई, 3 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 301

4. मैथमैटिक्स : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 041

5. इकोनॉमिक्स : 5 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 030

6. बायोलॉजी : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 044

7. पॉलिटिकल साइंस : 4 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 028

8. हिस्ट्री : 15 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड .027

9. फिजिक्स : 3 जुलाई, सुबह 10.30 से 1.30 बजे सब्जेक्ट कोड- 042

10. अकाउंटेंसी : 4 जुलाई 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 055

11. केमिस्ट्री : 6 जुलाई, 10:30 से 1:30 बजे तक, सब्जेक्ट कोड 043

दसवीं की परीक्षाएं सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) दसवीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित न कराकर सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में आयोजित कराएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते इन क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं. ऐसे में उत्तर-पूर्वी दिल्ली को छोड़कर देश के बाकी स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं नहीं देनी हैं. हालांकि 12वीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित होंगी.

अगस्त में रिजल्ट आने की संभावना
सीबीएसई के हो चुके पेपर की कॉपियों के मूल्यांकन का काम शुरू हो चुका है. बोर्ड के अनुसार बाकी बचे हुए पेपर की कॉपियों के मूल्यांकन का काम भी तेजी से पूरा कर लिया जाएगा. ऐसे में जबकि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाएं 15 जुलाई तक खत्म कर ली जाएंगी तो माना जा रहा है कि अगस्त के मध्य तक इन परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सीबीएसई पेपर खत्म होने के एक महीने के अंदर ही नतीजों का ऐलान करता रहा है.

online delivery in jalandhar
One News 18

Recent Posts

हादसा या ….? HOSHIARPUR के पुलिस मुलाज़िमों की ADAMPUR रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास मिली लाशें

आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…

2 months ago

Tirupati Prasadam:मंदिर को सप्लाई किए गए घी में मछली का तेल मिले होने की पुष्टि हुई?NDDB गुजरात की जांच रिपोर्ट में ये खुलासा

आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले  प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…

2 months ago

समलैंगिक डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाते, गुप्त जगह बुलाकर संबंध बनाने के बाद रिकॉर्ड करते वीडियो

नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…

2 months ago

जालंधर के होनहार पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अकस्मात् निधन,पत्रकारों में शोक

जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…

2 months ago

Malaika Arora Father Death: मलाइका के पिता ने की खुदकुशी

दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…

2 months ago

जालंधर – 12वीं कक्षा की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, Teacher बार-बार कर रही थी जलील

जालंधर में सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा में पढ़ती स्कूल…

3 months ago

This website uses cookies.