जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट
जालंधर-फगवाड़ा मुख्य मार्ग स्तिथ प्राइवेट यूनिवर्सिटी ( LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY ) पर सरकार अब लगता है बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गयी है | दरहसल, पूरे मामले को जबसे हमने हमारे चैनल के माद्यम से उजागर करना शुरू किया है, तब से ही सरकार तक हमारी कलम की आवाज़ पहुंचने लगी है जिसके बाद अब LPU प्रबंधन को सरकार की तरफ से नोटिस जारी कर दिए गए है |
LPU ने किस तरह सरकार और प्रशासन को बेवक़ूफ़ बनाने के प्रयास किये है इसका अब खुलासा हो चूका है |जानकारी अनुसार, जिला कपूरथला के तहत आते फगवाड़ा के SDM गुरविंदर सिंह जौहल ने DC कपूरथला को पात्र लिखा है, जिसमें की साफ़ शब्दों में कहा गया है की LPU प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी के अंदर कितने छात्र है इसका विवरण प्रशासन को नहीं दिया है | पंजाब में कर्फ्यू लगने के बाद से ही लगातार LPU द्वारा पूरे मामले की जानकारी गलत दी गयी है |
आपको बता दे की, पात्र में साफ़ लिखा है की पहले तो प्रबंधन द्वारा ये जानकारी दी गयी थी की अंदर करीबन 300 – 400 विद्यार्थी है लेकिन बाद में जब सख्ती से जानकारी मांगी गयी तो 2400 से ज़्यादा छात्रों के विवरण दिया गया | इसके बाद भी जानकारी देते वक़्त यही लिखा गया की अंदर केवल वही छात्र है जो विदेशी है और उनकी फ्लाइट का कोई प्रबंध नहीं हो सका, लेकिन लिखित तौर पर बाद में उन्हें ( 2400 छात्र ) भारतीय बताया गया था |
इस पूरे मामले में, पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा LPU को एक नोटिस जारी करयूनिवर्सिटी की NOC रद्द किये जाने की चेतावनी दी गयी है |
नोटिस में साफ़ तौर पर लिखा गया है की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बावजूद भी शिक्षण संस्थान LPU को पूर्ण रूप से बंद क्यों नहीं किया गया ? छात्रों को उनके घरो तक पहुंचने के लिए उचित प्रबंध क्यों नहीं किये गए ? पात्र में इस बात का भी ज़िक्र है की 3200 लोगो की ज़िंदगियाँ खतरें में क्यों डाली गयी ? यूनिवर्सिटी प्रबंधन को 7 दिन में जवाब देने को कहा गया है ताकि वो अपनी NOC रद्द होने से बचा सके |
आपदा के समय की गयी थी आवाज़ बुलंद
अगर इस मुद्दे पर LPU प्रबंधन अपना पक्ष रखना चाहे तो वो इसी माद्यम से अपना पक्ष हमारे पास रख सकता है |