अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन

0
1838
akshay kumar mother aruna bhatia death
akshay kumar mother aruna bhatia death

बोले- ‘आज मैं असहनीय दर्द में हूं…’

अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली. उनकी तबीयत पिछले काफी दिनों से नाजुक बनी हुई थी और इसी वजह से उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अक्षय ने मां के निधन की जानकारी देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.

बीमार मां अरुणा भाटिया के लिए एक दिन पहले फैंस से दुआओं की अपील करने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भारी मन से सोशल मीडिया पर फैंस को ये जानकारी दी.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘वह मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण थीं. आज मैं असहनीय दर्द में हूं… मेरी मां अरुणा भाटिया इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं और अब वह पापा के साथ आ गई हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं, क्योंकि अभी हमारा परिवार इस मुश्किल समय से जूझ रहा है.’

अक्षय कुमार के जन्मदिन से एक दिन पहले उनकी मां इस दुनिया को अलविदा कह गईं. आपको बता दें कि अक्षय ने मंगलवार को ही फैंस से अपनी मां के लिए दुआ मांगने के लिए कहा था. अक्षय ने लिखा था, ‘मेरी मां को लेकर आप सभी कि चिंता देखकर काफी इमोशनल हूं. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किल समय है. आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत है.’