एक्टर के घर से ड्रग्स बरामद होने के बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. न्यूज एंजेंसी एएनआई के मुताबिक छापेमारी के दौरान अभिनेता के घर से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स भी बरामद की है, जिसके बाद अब एनसीबी ऑफिस में अरमान कोहली से पूछताछ की जाएगी. एनसीबी मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने मामले में अभिनेता की भूमिका पर बात की और बताया कि उनके घर से ड्रग्स बरामद की गई है.
समीर वानखेड़े ने मामले में बात करते हुए कहा कि एक्टर के घर पर नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंट एक्ट 1985 के तहत छापेमारी की गई थी. मामले की जांच अभी भी जारी है. वह कहते हैं- ‘हम अभी बहुत कुछ नहीं कह सकते. लेकिन, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि एनडीपीसी के तहत उनके घर छापेमारी की गई है.’
एनसीबी मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक, रेड के बाद अरमान कोहली से पूछताछ की गई. लेकिन, उन्होंने सवाल के सही-सही जवाब नहीं दिए हैं. इसलिए आगे की पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है.
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…
आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…
नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…
जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…
दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…
जालंधर में सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा में पढ़ती स्कूल…
This website uses cookies.