बॉलीवुड अभिनेता इर्र्फान खान की मौत , 54 साल के थे इर्र्फान पूरे बॉलीवुड और हॉलीवुड में शोक की लहर

0
2804
irrfan khan in icu
irrfan khan in icu

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बुधवार को हो गया.  अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था.

BOLLYWOOD के इस मशहूर एक्टर की बिगड़ी तबियत, ICU में एडमिट

खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी.

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar