सोशल मीडिया में उड़ी लता मंगेशकर के निधन की खबर, परिवार ने कहा- स्वस्‍थ हैं

0
1580
lata mangeshkar in breach candy hospital
lata mangeshkar in breach candy hospital

सुर सामाग्री लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को लेकर सोशल मी‌डिया में कई तरह अफवाह चल रही है. लेकिन परिवार का बयान अफवाहों के उलट है.

भारत की स्वर कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के परिवार ने कहा कि वह बिल्कुल स्वस्‍थ हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उनके निधन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. जबकि लता मंगेशकर के परिवार ने कहा, “अफ़वाह आ रही है कई तरह की, लेकिन लता जी का स्वास्‍थ अब ठीक हो रहा है. डॉक्टर्स उनका ख़याल रख रहे हैं.

परिवार वालों ने कहा, “कोई भी परिवार हड़बड़ी में अपने घरवालों की अस्पताल से बीमारी में घर नहीं ले जाता, क्योंकि बेहतर इलाज तो अस्पताल में ही होगा. हमारी कोशिश है कि लता जी ठीक होकर स्वस्थ होकर घर जाएं और मीडिया से गुज़ारिश है लता जी का सम्मान करे अफ़वाह ना फैलाए.

यही नहीं, लता मंगेशकर की टीम ने भी उनकी हेल्‍थ को लेकर स्टेटमेंट जारी कर दिया है. इसमें भी कहा गया है कि उनकी हालत स्‍थ‌िर बनी हुई हैं, बल्कि उनका स्वास्‍थ्य सुधर भी रहा है. सामाचार एजेंसी एएनआई पर जारी किए गए इस बयान में अफवाह ना फैलाने के लिए भी कहा गया है.