बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में सोक की लहर,मशहूर निर्देशक के घर में हुई CORONA से मौत, अंतिम क्षण में कोई भी नहीं था साथ

0
1953

भारतीय मूल की ब्रितानी फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा (Gurinder Chadha) की बुआ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है. निर्देशक ने बताया कि उनकी बुआ का ब्रिटेन के एक अस्पताल में रविवार को निधन हुआ.

गुरिंदर ने बुआ से साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘हमने आज अपनी प्रिय बुआजी को अलविदा कहा. उनका कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया. वह मेरे पिताजी की छोटी बहन थीं.”

उन्होंने लिखा, ‘‘उन्होंने (बुआ ने) भारत का बंटवारा देखा था लेकिन हमारे और उनके पूरे परिवार के लिए यह दु:ख की बात है कि उनके अंतिम क्षणों में कोई उनके साथ नहीं रह सका.” ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ की निर्देशक ने अस्पताल की उन दो नर्सों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनकी बुआ के अंतिम समय में उनका हाथ पकड़ा और उनके बच्चों से वीडियो कॉल की जिन्होंने उनके अंतिम सांस लेने के दौरान अरदास की.

गुरिंदर ने लिखा, ‘‘ईश्वर नायक बनीं उन नर्स पर कृपा बनाए रखे जिन्होंने मेरी प्यारी बुआ के निधन को करूणामय बनाया.” बता दें कि उनकी ज्यादातर फिल्में इंग्लैंड में रह रहे भारतीयों पर आधारित होती हैं. गुरिंदर चड्ढा की मुख्य फिल्मों में ‘भाजी ऑन द बीच’, ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रेज्यूडियस’ और ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस’ हैं.