इतनी गर्मी उफ्फ्फ ! देखे इस VIDEO में कैसे COBRA को ठन्डे पानी से नहला रहा है ये शक्श

0
1353
Advertisement

इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है. इंसान से लेकर जंगली जीव और जानवर भी गर्मी की तपिश ने नहीं बच पाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कोबरा सांप को बाल्टी में पानी भरकर नहला रहा है, और कोबरा आराम से नहा रहा है.

दरअसल, आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि गर्मी का वक्त और कौन इस वक्त में नहाना नहीं पसंद करेगा. आप ऐसा करने की कोशिश ना करें, ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि गर्मी से बेहाल कोबरा के ऊपर युवक पानी डाल रहा है. उसने कई बार कोबरा को छुआ भी लेकिन उसने हमला नहीं किया, वो चुपचाप वहां बैठा रहा.

हालांकि सोशल मीडिया यूजर यह भी पूछ रहे हैं कि ये कौन है जो कोबरा को नहला रहा है. कई लोगों ने उस युवक की तारीफ की. कुछ यूजर्स तो उसे सांप विशेषज्ञ भी बता रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. 

Advertisement