अमृतसर जेल ब्रेक कांड का खुलासा , कैसे भागे कैदी और क्या है उनकी पहचान

0
1202
Advertisement
Amritsar jail break case

अमृतसड जेल से तीन हवालातियों के भागने से हड़कंप मच गया भागने वाले तीनो आरोपियों की पहचान जरनैल सिंह गुरप्रीत सिंह और विशाल शर्मा के रूप में हुई है आला अदिकरियो ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और 7 जेल के अदिकरियो को सस्पेंड किया गया है

  जेल के  आला अदिकरि एडीजी परवीन कुमार सिन्हा के मुताबिक देर रात को बैरक नम्बर 2/7 में तीन कैदियों ने लोहे की रॉड से पहले दीवार को तोड़ा और  फिर दीवार फांद कर फरार हो गए जेल अदिकरियो को 3 बजे  इस बारे में पता चला जिसके बाद लगातार उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कि जा  रही है भागे गए कैदियों की पहचान जरनैल सिंह ग्गुरप्रीत सिंह और विशाल शर्मा के रूप में हुई है  गुरप्रीत सिंह और जरनैल सिंह  दोनों भाई है और इन पर लूट के मामले दर्ज है  और विशाल शर्मा पर बलात्कार का मामला दर्ज है  लापरवाही के आरोप में  7 मुलाजीमो को  सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय करवाई के आदेश दिए गए है जिन जेल के अदिकारी और मुलाजीमो पर करवाई की जा रही है

Advertisement