NAVJOT SINGH SIDHU 20 हज़ार परिवारों तक पहुचाएंगे राशन , नौ महीने बाद निकलें फील्ड में

0
1578
Navjot Singh Sidhu in Amritsar

sunny sahota

कोरोनावायरस को लेकर जहां कहीं मदद के हाथ उठ रहे हैं वह इस बीच आज एक बड़ा नाम नवजोत सिंह सिद्धू आज अपने हल्के में गए इस बीच उन्होंने अमृतसर के होलसेल मार्केट में राशन खरीदा और अपने हलके के लोगों को दिया इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने दिलेरी दिखाते हुए अपने हलके के दो हजार परिवार जो कि राशन से वंचित हैं उनको 15 15 दिन का राशन पैक करवाया नवजोत सिंह सिद्धू मीडिया से दूरी चाहे बनाए रखें लेकिन आज में सड़को पर सिद्धू अपने हलके के लोगों के लिए राशन एकत्रित करते हुए नजर आए इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके कार्यकर्ता भी मौजूद थे और अपने 11 पार्षद से अपने अपने इलाके के लोगों का हाल जाना और उनके बारे में जानकारी हासिल की शासन का कहना है कि सरकार से राशन आए ना आए लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू तत्पर है कि वह अपने हलके के लोगों के लिए कुछ उगाद लेकर आएं इस बीच जो सिंह सिद्धू पहली बार करो ना को लेकर चिंतित भी देखें और अपने हलके के लोगों के लिए राशन एकत्रित करते हुए नजर आए