बंडाला में HDFC Bank में घुसे हथियारबंद लुटेरे, लाखों लूटकर फरार
जंडियाला गुरु
कंवलजीत सिंह
अमृतसर देहाती के कस्बा बंडाला स्थित HDFC Bank को पांच हथियारबंद लुटेरों ने निशाना बनाते करीब छह लाख की नकदी लूट ली। बैैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड के पास कोई असलहा नहीं था। लुटेरे जाते हुए बैंक में लगे CCTV की DVR भी साथ ले गए। हालांकि सूचना मिलते ही एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल मौके पर पहुंचे और जल्द ही आरोपितों तक पहुंचने की बात कही।
अभी एक दिन पहले तरनतारन जिले के गांव ठट्ठियां महंता में बिना सुरक्षा गार्ड वाली एक्सिस बैंक को स्विफ्ट कार सवार पांच लुटेरों ने निशाना बनाकर सात लाख की राशि लूटी थी। इसी लूट के स्टाइल में तरनतारन-जंडियाला गुरु मार्ग पर कस्बा बंडाला स्थित एचडीएफसी बैंक में दोपहर सवा एक बजे चार लुटेरे दाखिल हुए।
घटना के वक्त बैंक में कुल सात लोग मौजूद थे। एक लुटेरे ने मैनेजर पुनीत कुमार की कन्नपट्टी पर पिस्तौल तान दी और दो लुटेरों ने कैशियर के कैबिन में जाकर सात लाख की राशि लूट ली। करीब चार मिनट के दौरान उख्त लुटेरे बैंक के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हो गए।
घटना के वक्त बैंक में कुल सात लोग मौजूद थे। एक लुटेरे ने मैनेजर पुनीत कुमार की कन्नपट्टी पर पिस्तौल तान दी और दो लुटेरों ने कैशियर के कैबिन में जाकर सात लाख की राशि लूट ली। करीब चार मिनट के दौरान उख्त लुटेरे बैंक के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हो गए।
बैंक मैनेजर पुनीत कुमार की तलाशी लेकर आरोपित उनका पर्स भी साथ ले गए, जिसमें चार हजार रुपये कैश था। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल, डीएसपी गुरबिंदरबीर सिंह, थाना जंडियाला गुरु के प्रभारी इंस्पेक्टर रछपाल सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज बलराज सिंह मौके पर पहुंचे और इलाके की नाकाबंदी करवाई, परंतु लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयत्न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक में तैनात गार्ड के पास असलहा न होना आरबीआइ के नियमों का सीधा उल्लंघन है। एसएसपी दुग्गल ने कहा कि तरनतारन के गांव ठट्ठियां महंता में एक दिन पहले बैंक लूटने वाले गिरोह द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। फिलहाल विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।