भाना सिद्धू को मालेरकोटला जेल से रिहा कर दिया गया
भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर रिहाई समिति पिछले कई दिनों से पुलिस प्रशासन के साथ बैठकों के दौरान भाना सिद्धू की रिहाई की मांग कर रही थी. इसको लेकर आज भाना सिधू के बरनाला के गांव कोट दूना में युवाओं और किसान संगठनों का बड़े पैमाने पर जमावड़ा भी हुआ.
विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लाखा सिद्धन ने प्रशासन को दो बजे तक का समय दिया था. ताकि भाना सिद्धू को रिहा किया जाए, अन्यथा नेशनल हाईवे पर सड़क जाम कर संघर्ष किया जाएगा
लेकिन रात करीब 1 बजे भाना सिद्धु को रिहा कर दिया गया. इस संबंध में लक्खा सिंह सिधाना ने भाना सिद्धू से मोबाइल फोन पर बात कर इसे स्पष्ट किया और भारी सभा में भाना सिद्धू की रिहाई की जानकारी भी लोगों से साझा की.
भाना सिद्धु की रिहाई को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता लक्खा सिधाना, किसान संगठनों के नेताओं और युवाओं सहित गांव की बड़ी भीड़ ने निहाल के जयकारे लगाते हुए भाना सिद्धु की रिहाई पर खुशी जताई.
भाना सिद्धू कुछ देर बाद अपने गांव कोट दूना पहुंच रहे हैं.
जहां विशाल जनसमूह के माध्यम से भाना सिद्धु का जोरदार स्वागत किया जाएगा।