जंडियाला गुरु
(सुखजिंदर सिंह कंवल जीत सिंह )
जंडियाला पुलिस ने माननीय डिप्टी कमिश्नर अमृतसर और जिला पुलिस अमृतसर दिहाति एस एस पी विक्रमजीत सिंह दुगल के आदेशों का पालन करते हुए डी एस पी गुरिंद्रबिर सिंह की हिदायतों पर एस एच ओ रशपाल ने कोरोना जैसे महामारी के पूरे देश में व्यापक प्रभाव के दौरान काला बाजारी करते गिरोह का पर्दाफाश किया गया ।पुलिस को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि जंडियाला गुरु, महामारी की रोकथाम में सहायता करने वाले एक सैनीटाइजर की कालाबाजारी कर रहा था। जिस पर जंडियाला गुरु पुलिस ने सब इंस्पेक्टर रूपिंदर सिंह को सादी वर्दी में कैमिस्ट से सैनीटाइजर की खरीद के लिए भेज गया और केमिस्ट ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक द्वारा निर्धारित मूल्य 200 रुपये प्रति 400 मिलीलीटर के दो गुना ज्यादा बिल दे दिया हिसाब से 450 रुपये से अधिक के लिए निर्धारित किया है। इसके तुरंत बाद, पुलिस ने घटना पर तत्काल कार्रवाई की और पुलिस ने एम के मेडिकल स्टोर मेन बाजार जंडियाला गुरु में ए एसआई तरलोक सिंह और हरदयाल सिंह पर आधारित एक पुलिस पार्टी के साथ एम के मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर 5 सैनीटाइजर 400ml,10 सैनीटाइजर 60ml 20 सैनीटाइजर 30ml समेत दुकान के मालिक मोहित कक्कड़ पुत्र पवन कक्कड़ और पवन कक्कड़ को पकड़ कर धारा 420,120B, 188 और 7EC अधिनियम की उप-धारा 3 (FIR no.59) के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार करके लोगो के साथ हो रही कारा बजारी को नकेल डाली दी गई ।
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…
आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…
नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…
जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…
दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…
जालंधर में सनसनीखेज खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा में पढ़ती स्कूल…
This website uses cookies.