BUY N95 MASK HERE – CLICK ON THE LINK HERE
https://www.onebuzz.in/n95-face-mask-adults-respirator-online-order
पंजाब में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। होशियारपुर से संबंधित दो लोग अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल हैं, जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग इन दोनों के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए लैब में भेजें। दोनों पिछले सप्ताह इटली से अमृतसर आए थे। जिस विमान सेवा से यह दोनों इटली से अमृतसर पहुंचे थे उसमें सफर कर रहे अन्य यात्रियों की भी स्क्रीनिंग होगी। उधर, अमृतसर में बीते वीरवार को इटली से आए 13 नागरिकों को लौटा दिया गया है। वहीं, भारत-पाक सीमा पर अटारी में होने वाली रिट्रीट सेरेमनी अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। राज्य में कई कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं।
जालंधर स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का आठ मार्च को होने वाला मासिक सत्संग स्थगित कर दिया गया है।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने इस माह अलग-अलग हिस्सों में लगने वाले किसान मेले स्थगित कर दिए हैं। 12 मार्च को गुरदासपुर व फरीदकोट, 17 मार्च को पटियाला, 20 व 21 मार्च को लुधियाना, 25 मार्च को भटिंडा में मेले आयोजित होने थे।
पंजाब में तीन और लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। गुरदासपुर के काहनूवान गांव माड़ी पन्नवां (कीड़ी अफगाना) के रहने वाला मरीज दिल्ली में गाड़ी चलाता है। इसके अलावा जालंधर में भी दो लोगों में लक्षण पाए गए हैं। इनमें एक दुबई तो दूसरा शंघाई की यात्रा कर लौटा हैै। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। पंजाब में अब तक 16 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने राज्य में भीड़भाड़ वाले समारोह पर रोक लगा दी है। उन्होंने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर व सिविल सर्जन को इस बारे में एडवाइजरी जारी की है।
मुक्तसर के गांव संघराना और मलोट में सरावां बोदला गांव में कोरोना के दो संदिग्ध सामने आए हैं। दोनों मलेशिया से लौटे हैं। उनके सैंपल लिए गए हैं और निगरानी में रखा गया है। रूपनगर में आयरलैंड से लौटे मोरिंडा में 35 साल के युवक के सैंपल भी लिए गए हैं।