Categories: FeaturedIndia

EMERGENCY MEETING केजरीवाल से मिले अमित शाह- ज़रूर पढ़े

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से बुलाई गई बैठक खत्म हुई. बैठक के बाद कोरोना पर नियंत्रण पाने को लेकर हुई चर्चा के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र की तरफ से डीआरडीओ सेंटर पर 500 आईसीयू बेड उपलब्ध कराने के बात कही गई है. साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से 250 और बेड दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीआरडीओ सेंटर पर 750 आईसीयू बेड उपलब्ध कराए जाएंगे. केंद्र सरकार दिल्ली में आईसीयू बेडों की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य में हमारी मदद करेगा. दिल्ली में रोजाना एक से डेढ़ लाख कोरोना टेस्ट किए जाएंगे.अमित शाह ने ट्वीट कर बैठक में हुई चर्चा और लिए गए फैसलों के बारे में बताया है. अमित शाह के ट्वीट के मुताबिक, दिल्ली में  RT-PCR टेस्ट की दोगुनी वृद्धि की जाएगी.

amit shah arvind kejriwal meeting on covid19

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम इस मीटिंग के लिए गृह मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हैं. दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह बैठक काफी जरूरी थी. अक्टूबर के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि रोजाना की टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ाने की बात हुई है.कोरोना के लिहाज से अधिक संवेदनशील इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय तथा ICMR की मोबाइल टेस्टिंग वैनों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, मई में बनाए गये धौला कुआं स्थित DRDO के कोविड अस्पताल में 250 से 300 ICU बेड और शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा ऑक्‍सीजन की सुविधा वाले बेडों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्‍य से छतरपुर के 10,000 बेड वाले कोविड सेंटर को और सशक्त किया जाएगा.

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 3235 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 95 और मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 7614 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 7606 लोग ठीक हुए हैं.

अमित शाह ने ट्वीट में यह भी बताया है कि,  MCD के कुछ चिन्हित अस्‍पतालों को हल्‍के-फुल्‍के लक्षण वाले कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए डेडिकेटेड अस्‍पतालों के रूप में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते हालात की स्पष्टता जानने के लिए डेडिकेटेड बहु-विभागीय टीमें, दिल्‍ली के सभी प्राइवेट अस्‍पतालों में जाएंगी.

इसके अलावा पहले शुरू किए गए सारे कंटेनमेंट उपायों की समीक्षा करने की बात भी अमित शाह के ट्विटर हैंडल पर कही गई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए CAPF से अतिरिक्‍त डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ देने का निर्णय किया है, उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जायेगा.

One News 18

Recent Posts

पंजाब के इस इलाके की पुलिस चौकी पर GREANDE ATTACK की सूचना,VIDEO हुई VIRAL!

HARISH,GURDASPUR जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर…

3 days ago

हादसा या ….? HOSHIARPUR के पुलिस मुलाज़िमों की ADAMPUR रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास मिली लाशें

आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…

3 months ago

Tirupati Prasadam:मंदिर को सप्लाई किए गए घी में मछली का तेल मिले होने की पुष्टि हुई?NDDB गुजरात की जांच रिपोर्ट में ये खुलासा

आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले  प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…

3 months ago

समलैंगिक डेटिंग ऐप से लोगों को फंसाते, गुप्त जगह बुलाकर संबंध बनाने के बाद रिकॉर्ड करते वीडियो

नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…

3 months ago

जालंधर के होनहार पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अकस्मात् निधन,पत्रकारों में शोक

जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…

3 months ago

Malaika Arora Father Death: मलाइका के पिता ने की खुदकुशी

दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…

3 months ago

This website uses cookies.