आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले एमपी सुशील रिंकू और विधायक सुशील रिंकू के खिलाफ बुधवार को बाबू जगजीवन राम चौक में जिन पार्टी वर्कर व नेताओं ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन पर FIR दर्ज हो गई है।
थाना-5 में एएसआई बलविदंर कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है। वहीं प्रदर्शन करने वाले अज्ञात आप वर्करों पर आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों और सरकारी प्रापर्टी को डैमेज करने के मामले में ही FIR की गई है। एफआईआर में धारा 283,427,3 के तहत ही कारवाई हुई है।
बता दें कि सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल के खिलाफ जिन पार्टी नेताओं और वर्करों ने प्रदर्शन किया था। उनकी चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा वीडियोग्राफी करवाई गई। जिसके आधार पर ही कारवाई की गई है।