दिल्ली साकेत कोर्ट में फायरिंग , वकील की ड्रेस पहनकर आए पति ने पत्नी पर कर दिया ओपन फायर

0
649

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मामले में गवाही देने आई एक महिला पर वकील की ड्रेस पहनकर आए अज्ञात शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया. 

दिल्ली के साकेत कोर्ट में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस के इंतजाम पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक मामले में गवाही देने आई एक महिला के पति ने वकील की ड्रेस पहनकर आए उसके पति ने कोर्ट रूम में ही ओपन फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.  

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की साकेत कोर्ट में ये महिला एक मामले में पति के खिलाफ ही गवाही देने के लिए आईं थी तभी इनका पहले से इंतजार कर रहे पति ने फायरिंग कर दी. महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का पति आदतन अपराधी है, और दोनों काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. 

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अदालतों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी चाक-चौबंद है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर आए दिन फायरिंग होती रहती है. ये ऐसा पहला मामला नहीं है, जब दिल्ली की अदालत में गोली चली हो. हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देशों के बावजूद, सुरक्षा चिंताओं के बावजूद दिल्ली की पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम रही है. सितंबर 2021 में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग हुई थी. जहां पर पेशेवर बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही एक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

हालांकि पुलिस ने तत्काल प्रभाव से उस बदमाश को मार गिराया था लेकिन कोर्ट रूम में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती हैं.