पंजाब केसरी के मालिक और संपादक अश्‍विनी चोपड़ा का निधन , कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने जताया शोक

0
2017
former-bjp-mp-ashwini-kumar-chopra-passes-away-in-gurugram
former-bjp-mp-ashwini-kumar-chopra-passes-away-in-gurugram

हरियाणा की करनाल सीट से भाजपा के पूर्व सांसद अश्‍विनी चोपड़ा का शनिवार को गुरुग्राम के मेंदाता अस्‍पताल में निधन हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद अश्‍विनी चोपड़ा एक वरिष्‍ठ पत्रकार भी थे। अश्‍विनी चोपड़ा पंजाब केसरी के संपादक थे। वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

चोपड़ा करनाल सीट से 2014 से 2019 तक भाजपा के सांसद रहे। पार्टी उन्‍हें फिर से 2019 में चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही थी मगर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे अश्‍विन चोपड़ा ने स्‍वास्‍थ्‍य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बीमारी से पीड़ित अश्विनी कुमार को 06 जनवरी 2020 को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज डॉक्टर अश्विनी वैद्य कर रहे थे। 

पंजाब केसरी के मालिक और संपादक अश्‍विनी चोपड़ा के निधन पर कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भी शोक जताते हुए कहा कि यह दुखद घटना है। उन्‍होंने कहा कि एमपी के तौर पर कई सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया। उनकी दोस्‍ती सियासत से परे होती थी। इसलिए पक्ष-विपक्ष हर जगह उनकी पूछ होती थी।