महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़ा मौत का रिकॉर्ड, एक दिन में 97 लोगों ने गंवाई जान

0
1379

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2091 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 97 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. राज्य में कोरोना के कुल 54 हजार 758 केस हो गए हैं.

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1002 नए केस सामने आए और 39 लोगों ने दम तोड़ा. मुंबई में कोरोना के कुल 32 हजार 974 मामले हो गए हैं और 1065 लोगों की मौत हुई है.

राज्य में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. अब 16 हजार 954 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 3 लाख 90 हजार 170 टेस्ट हुए हैं. इसमें से 54 हजार 758 पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए केस सामने आए, जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई. इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है.

महाराष्ट्र पुलिस में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 90 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 1889 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 207 पुलिस अफसर और 1682 पुलिसकर्मी हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 2 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं. अभी महाराष्ट्र पुलिस के 20 कर्मचारी कोरोना से जंग हार चुके हैं, जिसमें एक पुलिस अफसर और 19 पुलिसकर्मी शामिल हैं. अभी तक 838 पुलिसकर्मी कोरोना से जंग जीत चुके हैं और ठीक हो चुके हैं. अभी एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.

अभी देश में कुल मरीजों की संख्या 1.45 लाख के पार है. इसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अभी 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अब हर दिन औसतन एक लाख टेस्ट हो रहे हैं. आईसीएमआर की मानें तो जल्द ही ये क्षमता 2 लाख तक पहुंचेगी.

online delivery in jalandhar
online delivery in Jalandhar