किसान आंदोलन के मद्देनजर बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बने गाजीपुर बॉर्डर से गुरुवार को एक और चौंकाने वाली खबर आई. दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा को ध्यान में रखते हुए सीमा पर कई किस्म की बैरिकेडिंग की थी, जिसमें सड़क पर कीलें लगाना भी शामिल था. गुरुवार को लोगों ने उसे भी उखाड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए लगाई गई नुकीली कीलों को मोड़ दिया गया है. गुरुवार सुबह सड़क पर लगी कीलें मुड़ीं दिखाई दी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किन लोगों ने इन कीलों को रातों-रात मोड़ दिया और फिर सुबह कई लोग इन कीलों को उखाड़ते नजर आए.
सीमा पर लगी यह कीलें कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुईं थी. किसान आंदोलन से लेकर संसद तक में इस पर चर्चा हुई. इसके साथ ही विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े किये कि आखिर किसानों के आंदोलन में इस तरह की किलेबंदी का क्या काम है.दूसरी ओर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह काम किसने किया है. बताया गया कि मौके पर यहां फोर्स मौजूद नहीं थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर यह किसने किया है
HARISH,GURDASPUR जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर…
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…
आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…
नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…
जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…
दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…
This website uses cookies.