Featured

मोटर व्हीकल पर ड्रग सप्लाई पर नहीं दर्ज होंगे ‘झूठे’ मुकद्दमे, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

पंजाब में ‘फर्जी’ ड्रग केसों में आएगी कमी

पंजाब में फर्जी ड्रग केस अब कम हो जाएंगे और मोटर व्हीकल पर ड्रग (दवाइयों) की ट्रांसपोर्टेशन करने वालों को राहत मिलेगी। यह सब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एक आदेश से संभव हुआ है। दरअसल ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत होलसेलर से दुकानों तक दवाइयों की मोटर व्हीकल पर सप्लाई का एक अलग लाइसेंस होता है। हाईकोर्ट एडवोकेट दिपांशु मेहता के मुताबिक, आजादी के बाद से और एनडीपीएस एक्ट बनने के बाद से अभी तक ऐसा कोई लाइसेंस पंजाब में जारी ही नहीं हुआ था।

इसके चलते व्हीकल्स पर ड्रग की दुकानों आदि तक सप्लाई करने वाले लोगों को रोक उन पर झूठे ड्रग केस दर्ज हो जाते थे। अब हाईकोर्ट के आदेशों के बाद लाइसेंस जारी होना शुरू होगा। ऐसे में ड्रग मामलों में कमी आएगी और असली केस ही दर्ज होंगे। हाईकोर्ट ने पंजाब स्टेट फार्मेसी काउंसिल को मामले में आदेश जारी किए हैं।

हाईकोर्ट में जलालाबाद के राजेश कुमार ने एक केस दायर किया था। वह स्थानीय मुटनेजा मेडिकल एजेंसी प्रॉपराइटर हैं। उनकी तरफ से एडवोकेट दिपांशु मेहता और एडवोकेट हिमांशु मेहता ने पैरवी की थी। इसमें पंजाब सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, पंजाब स्टेट फार्मेसी काउंसिल और फाजिल्का के जिला ड्रग इंस्पेक्टर को पार्टी बनाया गया था।

बठिंडा, फिरोजपुर आदि जहां ड्रग केस ज्यादा हैं, वहां कई मल्टीनेशनल कंपनियों की फार्मा होलसेल यूनिट हैं। वहां से आगे मोटर व्हीकल पर बिना लाइसेंस ड्रग सप्लाई होती है। पंजाब में अभी तक ऐसा कोई लाइसेंस ही जारी नहीं हुआ है।

याची को मई 2018 में ड्रग एंड कॉस्मेटिक रुल्स, 1945 के नियम 61(1) के तहत लाइसेंस मिला था। सितंबर 2021 में उसने रुल्स के नियम 62-सी/62-डी के तहत सेकेंडरी लाइसेंस की मांग की, ताकि वह मोटर व्हीकल पर ड्रग(दवाइयों) की सप्लाई कर सके, हालांकि ऐसा कोई प्रावधान नहीं था, जिसके तहत वह ऑनलाइन लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकें। कुछ दिनों बाद उसने ऑफलाइन यह लाइसेंस अप्लाई किया।

याची के मुताबिक, न तो लाइसेंस का काम प्रोसेस में आया और न ही कोई जवाब दिया गया। ऐसे में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका में मांग की गई थी कि प्रतिवादी पक्ष को आदेश दिए जाएं कि संबंधित नियमों के तहत यह लाइसेंस जारी किया जाए। इसके जरिए याची मोटर व्हीकल पर दवाइयों का वितरण कर सके। इस संबंध में 25 सितंबर 2021 को एक मांगपत्र भी प्रतिवादी पक्ष को दी गई थी, जिसमें लाइसेंस के लिए अप्लाई करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू करने की मांग की गई।

याची के मुताबिक, ड्रग एंड कॉस्मेटिक रुल्स के तहत उन्हें जो लाइसेंस जारी हुआ है, वह उन्हें ग्राहकों/वेंडर्स को दवाइयों के होलसेल वितरण का अधिकार देता है। हालांकि उन्हें अपने गोदाम से दवाइयां ग्राहकों/दुकानों/वेंडर्स तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। नियमों के तहत मोटर व्हीकल पर ड्रग की सप्लाई के लिए एक अलग लाइसेंस चाहिए होता है। इसकी उन्हें बहुत जरुरत है। एरिया ड्रग इंस्पेक्टर ने उन्हें बताया था कि पंजाब स्टेट फार्मेसी काउंसिल के पास यह लाइसेंस बनेगा। हालांकि उचित फीस और फार्म भरने के बाद भी यह नहीं बना।

One News 18

Recent Posts

पंजाब में बुलडोजर कार्रवाई: पुलिस ने नशा तस्कर के घर को गिराया

नशे पर वार के तहत पंजाब पुलिस ने ड्रग माफिया के घर देर रात बुलडोजर…

4 weeks ago

PUNJAB में फिर BLAST – पुलिस स्टेशन के बाद अब पुलिसकर्मी के घर के पास हुआ धमाका, घर के शीशे टूटे

बटाला के पास के गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के घर के पास एक धमाका…

1 month ago

AMERICA से डिपोर्ट होकर वापस आ रहे लोगों को लेकर,PUNJAB CM भगवंत मान की AMRITSAR AIRPORT पर PRESS MEET

आज देर रात को अमेरिका से 119 भारतीयों को स्वदेश लाया जा रहा है। जिसमें…

1 month ago

New India Co-op Bank: आरबीआई की पाबंदी के बाद न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बाहर ग्राहकों की कतार

मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बाहर शुक्रवार को लोगों की कतारें देखी गईं। आरबीआई…

1 month ago

अरविंद केजरीवाल के हारते ही दिल्ली सचिवालय सील, सभी दस्तावेज सुरक्षित करने के आदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के हारने के बाद दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने…

1 month ago

पंजाब के इस इलाके की पुलिस चौकी पर GREANDE ATTACK की सूचना,VIDEO हुई VIRAL!

HARISH,GURDASPUR जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर…

3 months ago