PUNJAB BREAKING : शराब के ठेके खोलने के चक्कर में बदल गया दुकाने खोलने का समय , देखे नया टाइम

0
3199

पंजाब सरकार ने कर्फ्यू के दौरान दी गयी ढील में दुकाने खोलने का समय रखा है जो दो मई को ही सुबह 9 बजे से 1 बजे रखा गया था | जिसमें की फिर से संशोधन लाते हुए सरकार ने आज आदेश जारी कर दिए है जिसमें दुकाने खोलने का नया समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया है |

हालांकि, इस बदलाव का कारण शराब के ठेके खोलने के मद्देनज़र रखा गया बताया जा रहा है क्यूंकि, शराब ठेकेदारों की मांग है की सुबह 9 बजे से 1 बजे तक का समय बहुत कम है | ये समय सभी मंजूरशुदा दुकानों के लिए है और ग्रीन और ऑरेंज जोन में दुकाने खोली जा सकेंगी , उक्त आदेश रेड जोन के लिए नहीं है |

बैंको के लिए समय वही रहेगा , पब्लिक डीलिंग सुबह 9 से 1 बजे तक ही रहेंगी |

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar