LOCKDOWN और CURFEW को लेकर PUNJAB सरकार के नए आदेश,दुकानदारों में उत्साह

0
1737
lockdown in punjab
lockdown in punjab

लॉक डाउन को करीब 6 महीने हो चले है पर कोरोना का प्रकोप बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है | पंजाब में हर महीने आदेश बदल रहे है पर कोरोना के मरीज़ो की तादाद कम होने का नाम नहीं ले रहा | सितम्बर आते आते अब हर रोज़ मरीज़ो की गिनती 200 के पार जाती नज़र आ रही है पर पंजाब सरकार के मुताबिक़ ठीक होने वालो की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा है |

आज कैप्टेन सरकार ने नए आदेश जारी किये है जिसमें की उन्होंने कर्फ्यू का समय बदल कर रात 9 : 30 से सुबह 5 बजे तक कर दिया है | सभी दुकाने , रेस्टोरेंट , ज़रूरी और गैर ज़रुरत के सामान की दूकान अब रात 9 बजे तक खुल सकेंगी और शनिवार को भी अब रात 9 बजे तक सब खुला रह सकेगा | रेस्टोरेंट और होटल भी रात 9 बजे तक हफ्ते के सात दिन खुल सकेंगे |


इस आदेश के बाद दुकानदारों में जहा फिर से उत्साह देखा जा रहा है वही लोग अब दुबारा बेहतर कमा खा पाएंगे |

PUNJAB CM ANNOUNCES RELAXATION IN TIMINGS FOR NON-ESSENTIAL SHOPS, HOTELS & RESTAURANTS IN URBAN AREAS TILL 9…

Posted by Raveen Thukral on Monday, September 7, 2020

ALSO,WATCH-