‘दादा का अंतिम संस्कार चल रहा था, अचानक आवाज आवाई…’, श्मशान घाट हादसे के चश्मदीद ने बताई दर्दनाक दास्तां
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक श्मशान घाट पर लेंटर गिर जाने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
किसी व्यक्ति की मौत पर उसके सगे संबंधी और अन्य लोग अंतिम संस्कार करने श्मशान भूमि पहुंचे थे. अंतिम संस्कार जिस वक्त चल रहा था उसी वक्त श्मशान स्थल का लेंटर भरभरा कर लोगों के ऊपर गिर पड़ा जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा लोग दब गए थे. जब तक वहां पुलिस और राहत बचाव टीम पहुंची कई लोग दम तोड़ चुके थे.
लेंटर गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुरादनगर थाने की पुलिस पहुंची और क्रेन बुलवाकर लोगों को बचाने का काम शुरू किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य का जायजा लेते हुए उसे और तेज करने का निर्देश दिया.
मलबे से निकाले गए घायल लोगों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. देवेंद्र नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसके दादा का अंतिम संस्कार चल रहा था और बाकी लोग दूर खड़े होकर देख रहे थे. इसी दौरान जोर की आवाज आई और जब वो उस तरफ दौड़े तो देखा लेंटर के नीचे कई लोग दबे हुए थे.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके चाचा की भी मौत हो गई जबकि बड़े चाचा का लड़का अभी भी मलबे के नीचे दबा हुआ है. देवेंद्र ने बताया की उनके पिता को कंधे पर चोट आई है लेकिन वो हादसे में बाल बाल बच गए.बता दें कि दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है और इसी दौरान मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे.
बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया. इसमें कई लोग मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.