Super Pink Moon: दिखा साल का सबसे बड़ा और चमकदार चांद देखे जालंधर से तस्वीरें

0
2669

साल 2020 का सबसे बड़ा और सबसे चमकार चांद यानी पिंक सुपर मून (Super Pink Moon) दिखाई दे गया है. जब चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम रह जाती है तो चंद्रमा की चमक बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में धरती पर सुपरमून का नजारा दिखाई देता है.

पूर्णिमा पर चांद और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है, जिससे चंद्रमा की चमक बढ़ी हुई दिखाई देती है. सुपर पिंक मून के दौरान चंद्रमा सामान्य से 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार नजर आता है. सुपर पिंक मून के देखने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती.

इस साल तीन सुपर मून की सीरीज चल रही है. इससे पहले 9 मार्च को सुपर मून दिखाई दिया था. अब अप्रैल में पिंक सुपर मून और इसके बाद फिर तीसरा सुपर मून मई के महीने में दिखाई देगा. बता दें कि जब चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम रह जाती है तो चंद्रमा की चमक बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में धरती पर सुपरमून का नजारा दिखाई देता है.