केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सोमवार को हादसे का शिकार हो गए. सड़क हादसे में श्रीपद नाइक घायल हो गए हैं जबकि उनकी पत्नी विजय नाइक की जान चली गई. हादसे के बाद दोनों लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक पार्टी कार्यकर्ता की भी मौत हो गई है.
यह हादसा कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में हुआ है. उस दौरान श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद श्रीपद नाइक की पत्नी विजय नाइक बेहोश थीं और उन्हें काफी देर तक होश नहीं आया. बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह सचेत हैं. बताया जा रहा है कि श्रीपद नाइक की कार में छह लोग सवार थे.
श्रीपद नाइक को फिलहाल गोवा के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री को फोन करके श्रीपद नाइक के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है. पीएम ने गोवा में श्रीपद नाइक के इलाज के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गोवा के सीएम से फोन पर बात की है.
अंकोला में डॉक्टरों ने बताया कि श्रीपद नाइक की हालत भी गंभीर है, अगर उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिला तो स्थिति जटिल हो सकती है. इसके बाद घायल श्रीपद नाइक को गोवा भेजा जा रहा है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उत्तर कन्नड़ जिले के एसपी और इलाज करने वाले डॉक्टरों से बात की और हालात का जायजा लिया है. उन्होंने प्रशासन को हर मुमकिन और प्राथमिकता के आधार पर काम करने के निर्देश दिए हैं.
जब ये घटना घटी उस समय वे उत्तर कन्नड़ जिले में येलापुर से गोकरन जा रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. श्रीपाद नाइक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी और रक्षा राज्य मंत्री मंत्री हैं.
हादसे पर कई नेताओं ने दुख जताया है. कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक आरवी देशपांडे ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया. उन्होंने लिखा कि मैं यह सुनकर चौंक गया कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक अकोला में हादसे का शिकार हो गए हैं. उनके साथ यात्रा कर रहीं उनकी पत्नी की दुखद मृत्यु हो गई. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. श्रीपद जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और आशा है कि वह जल्द ही खतरे से बाहर होंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, एक दुर्घटना में विजया नाइक जी की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. माननीय केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता करता हूं. भगवान उन्हें और उनके परिवार को इस नुकसान से उबरने की शक्ति प्रदान करें.