कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के व्यक्ति को कोरोना वायरस अपना शिकार बना रहा है. अब दिल्ली में महज एक महीने की मासूम बच्ची की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
देश में कोरोना वायरस बदलते दिन के साथ और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है. कोरोना वायरस हर उम्र के इंसान को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. इसी बीच कोरोना वायरस के कारण एक महीने की बच्ची भी संक्रमित हो गई, जिसने अब दम तोड़ दिया. देश की राजधानी दिल्ली में ये मामला सामने आया है. बीमार होने के कारण एक महीने की बच्ची को 14 अप्रैल को दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी जांच की गई तो 16 अप्रैल को बच्ची में कोरोना का संक्रमण पाया गया. हालांकि कोरोना वायरस के कारण अब इस मासूम की जान चली गई है.