सुनारिया जेल में राहुल उर्फ बाबा पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती

0
792
rahul urf baba
rahul urf baba

रोहतक की सुनारिया जेल में राहुल उर्फ बाबा पर प्लोटरा गैंग के गुर्गों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात शुक्रवार शाम की है। हमले में चाकू लगने से घायल राहुल को पीजीआईएमएस ले जाया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर शाम खिड़वाली निवासी राहुल उर्फ बाबा पर सुनारिया जेल में हमला हो गया। प्लोटरा गैंग के गुर्गों ने पहले राहुल को पीटा फिर चाकू घोंप दिया।

राहुल को लहूलुहान हालत में पुलिस ने पीजीआईएमएस में भर्ती कराया। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक राहुल के खिलाफ करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं। उसे गुरुवार को ही तिहाड़ जेल से रोहतक जेल लाया गया था।