हरियाणा: कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मनोहर लाल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

0
652

हिसार में कोविड अस्‍पताल के उद्घाटन करने आए सीएम का विरोध करने पहुंचे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। इसके विरोध में हरियाणा में कई जगहों पर आंदोलनकारी सड़क पर उतर आए हैं। पानीपत जीटी रोड किसानों ने जाम कर दिया

हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे का विरोध करने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद रामायण टोल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करने की खबर है। इस दौरान कई किसानों के घायल होने की भी सूचना है।

इस दौरान पुलिस और किसानों में टकराव हो गया. किसानों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. पुलिस की गाड़ी का विरोध किया और किसान पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गए, जिसके बाद उन्हें वापिस जाना पड़ा. मुख्यमंत्री का विरोध करने पर वहां लाठीचार्ज हुआ साथ ही साथ आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस विरोध प्रदर्शन में कई किसानों को हिरासत में ले लिया गया है. जिसके बाद पूरे हरियाणा के अंदर किसानों ने 2 घंटे के लिए नेशनल हाईवे को अलग अलग जगहों पर जाम कर दिया.

करनाल के बसताढ़ा टोल प्लाजा पर किसान धरने के लिए बैठ गए. वहीं नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसान सडक़ पर लेट गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. किसानों का कहना है कि क्या हरियाणा के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन नहीं कर सकते थे. अब जब तक उन किसानों को नहीं छोड़ा जाता जिन्हें गिरफ्तार किया गया है तब तक ये विरोध जारी रहेगा.

कैथल में कई जगह लगा रहे जाम

कैथल जींद रोड पर तितरम मोड़, पाई व खरक पांडवा में किसानों ने जाम लगा दिया गया है। किसान सात बजे तक सड़क पर बैठकर पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। किसानों का कहना है कि सरकार कानून तो वापस नहीं कर रही है, लेकिन किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है। इससे किसान किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा।