पंजाब के अमृतसर नॉर्थ से AAP विधायक एवं पूर्व IG कुंवर विजय प्रताप सिंह ने विधानसभा की भरोसा कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को ई-मेल के माध्यम से भेजा है। हालांकि अभी इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा स्पीकर ने कुंवर विजय प्रताप सिंह को सरकारी भरोसा कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया था, लेकिन विधानसभा सेशन के दौरान कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बेअदबी मामलों की जांच संबंधी लंबी चर्चा की मांग की। साथ ही चर्चा के लिए पूरा दिन निर्धारित करने की अपील भी की थी, लेकिन विधानसभा द्वारा इस मांग को नहीं माना गया।
भरोसा कमेटी ने पंजाब के चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ और DGP गौरव यादव को तलब किया था, लेकिन उसी दिन विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के सभी कमेटी के चेयरमैन की मीटिंग बुलाने से कुंवर विजय को अपनी मीटिंग रद करनी पड़ी थी। माना जा रहा है कि इसी नाराजगी में कुंवर विजय प्रताप ने अपना इस्तीफा भेजा है।
बता दें कि मार्च 2021 में हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद कुंवर विजय प्रताप सिंह ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। फिर वह AAP में शामिल हो गए थे। इसके बाद वह बेअदबी मामलों की जांच के लिए गठित विशेष कमेटी के सदस्य भी बनाए गए थे।