दिल्ली : फैक्टरी में आग के बाद धमाके के साथ ढही इमारत, दमकल कर्मियों समेत कई लोग दबे

0
1187
Delhi fire at peeragarhi

दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में स्थित एक फैक्टरी में लगी भीषण आग से पूरी इमारत ढह गई। मलबे में कई लोगों के दबने की बात सामने आ रही है। मौके पर राहत व बचाव  का कार्य तेज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मलबे में कुछ दमकल कर्मी भी दबे हुए हैं।

Building collapse during fire broke out at batttery factory

पीरागढ़ी इलाके में स्थित फैक्टरी में आग गुरुवार सुबह लगी। सूचना पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रही थीं कि अचानक इमारत में तेज धमाका हो गया। इसके बाद पूरी इमारत ही ढह गई।

okaya battery factory caught fire in delhi
fire caught in battery factory

बताया जा रहा है कि ढही इमारत के मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं, इनमें दमकलकर्मी भी हैं। घटनास्थल पर बचाव व राहत का काम जारी है।