महाराष्ट्र में सैनिटाइजर-हैंडवॉश बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, दो की मौत

0
1230
fire in maharashtra
fire in maharashtra
Advertisement

महाराष्ट्र के पालघर में एक सैनिटाइजर और हैंडवॉश बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हुआ है. सोमवार को दोपहर 11.30 बजे हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक घायल है. जब यह धमाका हुआ, तब कंपनी के अंदर 66 कर्मचारी काम कर रहे थे. फिलहाल, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पालघर के तारापुर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को धमाका हुआ. यह फैक्ट्री सैनिटाइजर और हैंडवॉश के लिए कच्चा माल बना रही थी. फैक्ट्री ने कच्चा माल बनाने के लिए अधिकारियों से इजाजत ली थी. कंपनी का नाम गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स है. फैक्ट्री में दोपहर 11.30 बजे अचानक धमाका हुआ और आग लग गई.

आनन-फानन में मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई और थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौर करने वाली बात है कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त फैक्ट्री में 66 लोग काम कर रहे थे.

फिलहाल, धमाके की वजह साफ नहीं हो पाई है. अधिकारियों ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement