रोहतक के जाट कॉलेज में शूटआउट,अंधाधुन्द गोलीबारी में 4 से 5 लोगो की मौत

0
1834

रोहतक से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है. यहां जाट कॉलेज के जिमनास्टिक हॉल में हुई फायरिंग में पांच लोगों की जान चली गई है. बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये. जाट कॉलेज के जिमनास्टिक हाल में हुई फायरिंग में तीन लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा चार लोग घायल हो गये हैं.

पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इस हमले में कुल आठ लोगों को गोलियां लगी हैं, जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई है. इनमें दो लड़कियां शामिल हैं. वहीं, तीन लोग जख्मी हुए हैं. घटना रोहतक शहर में पावर हाउस चौक के पास स्थित जाट कॉलेज की है.

घटना के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका बताई जा रही है. बदमाशों ने हॉल में अंधाधुंध फायरिंग की और उसके बाद फरार हो गए. घटना में कोच-खिलाड़ी गोलियों की चपेट में आये हैं, जिनको इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है.

हमले के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भगदड़ के आलम के बीच चश्मदीदों का भी पता नहीं लग पाया है. जो लोग उस वक्त मौजूद थे, वे भी बदमाशों की गाड़ी का नंबर और अन्य पहचान पर अधिक ध्यान न दे पाए. क्योंकि माहौल बहुत ही डरावना और गोलियों की तड़तड़ाहट भरा था. वारदात के बाद अब भी इलाके में दहशत का माहौल है.वहीं पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल तफ्तीश में जुटी है.