विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक सुशील कुमार रिंकू की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। उनके चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े वर्कर और समर्थक विधायक रिंकू से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
हालांकि , इसमें कोई दो राय नहीं है ,मगर प्रचार की बात की जाए तो जालंधर सेंट्रल में राजिंदर बेरी अपनी दावेदारी ठोक रहे है| सोशल मीडिया पर प्रचार तो हो रहा है,मगर कही न कही उनको सेंट्रल हलके के पार्षदों का साथ खल रहा है | कई साथ तो दिखाते है पर अंदरखाते ( सूत्रों की माने ) तो इस बार कोई उनके साथ नहीं है |
पहले जब टिकट दी गई तो बेरी के खिलाफ हुए जालंधर के मेयर जगदीश राजा और पार्षद जसलीन सेठी ने अपनी दावेदारी ठोकी और बेरी के खिलाफ हो बगावत की , मगर कही न कही सेटिंग करवाने के बाद भी वो राजिंदर बेरी के खिलाफ ही नज़र आते है | वही पार्षद शैरी चड्डा जो बेरी के करीबी माने जाते है , अपने इलाके में उनका प्रचार छोड़ जालंधर वेस्ट हलके में सुशील रिंकू का प्रचार करते नज़र आ रहे है |
अब देखना ये है की, जालंधर सेंट्रल हलके में किस पार्टी के उम्मीदवार का पलड़ा भारी होता है क्यूंकि वोट पड़ने में समय कम रह गया है और काम काफी है | यहाँ तक की हलके की जनता भी अब राजिंदर बेरी को एमएलए नहीं देखने चाहती , क्यूंकि विकास कार्यो के मामले में कोई तब्दीली पिछले पांच सालो में नहीं देखी गयी है और साथ साथ ही अवैध निर्माणों की झड़ी भी सेंट्रल हलके में सबसे ज़्यादा है | ज़ाहिर है इन सब मामलो का असर तो बेरी पर ज़रूर होगा |
जालंधर के सेंट्रल विधानसभा हलके में किस पार्टी को आप देखना चाहते है आगे ? इस का जवाब आप कमेंट बॉक्स में दे सकते है |
HARISH,GURDASPUR जिला गुरदासपुर के विधानसभा हल्का डेरा बाबा नानक के कलानोर अधीन पड़ती बडाला बांगर…
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात को दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।…
आंध्र प्रदेश के तीर्थस्थल पर बनने वाले प्रसाद में मिलावटी घी का मामला तूल पकड़ने…
नोएडा फेज-2 पुलिस ने समलैंगिंग डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर संबंध बनाने और इसके बाद…
जालंधर के होनहार और जवान पत्रकार स्वदेश ननचाहल का अक्समात निधन हो गया है |…
दुख की घड़ी में पूर्व पत्नी के मायके पहुंचे अरबाज मलाइका अरोड़ा के पिता का…
This website uses cookies.