फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़ मारने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दक्षिणपूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र में लोगों के साथ वॉकआउट सेशन दौरान एक व्यक्ति द्वारा थप्पड़ मार दिया गया , जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह घटना उस समय हुई जब मैक्रों दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के दौरे पर थे, जहां वह छात्रों से मुलाकात कर रहे थे और बात कर रहे थे .फ्रांस के बीएफएम टीवी और आरएमसी रेडियो ने इस घटना की पुष्टि की. इस घटना की एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रही है.
वीडियो में दिखाई देता है कि जब मैक्रों लोगों से हाथ मिला रहे होते हैं तो हरे रंग की टीशर्ट, चश्मा और मास्क पहने हुए एक शख्स उनका हाथ पकड़ लेता है और ‘डाउन विथ मैक्रोनिया’ चिल्लाकर अचानक से मैक्रों को थप्पड़ मार देता है. मैक्रों की सुरक्षा में तैनात जवान तुरंत इस शख्स को पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देते हैं और मैक्रों को वहां से ले जाते हैं.