Himachal:पुलिस ने स्कूटी चालक का काटा बिना सीट बेल्ट का चालान

0
668

कोरोना संक्रमण और उससे पैदा हुए हालात ने आम आदमी का बुरा हाल कर रखा है. जाहिर तौर पर कोरोना महामारी का असर हेल्थवर्कर और पुलिसकर्मियों जैसे फ्रंटलाइन वर्कर पर भी पड़ा है.पुलिसकर्मी कई बार ऐसी असावधानियां बरत रहे हैं कि उनकी निष्ठा और ट्रेनिंग पर संदेह होने लगता है. ताजा मामला ऊना के गगरेट पुलिस का है, जिसने लॉकडाउन के दौरान एक स्कूटी वाले का चालान किया है. चालान के पेपर में उसने बेल्ट न लगाने को चालान का कारण बताया है.

चालान में बताए गए हैं चार ऑफेंस

पहला ऑफेंस है चालक का बिना हेलमेट होना.

दूसरे ऑफेंस के तहत बताया गया है कि स्कूटी चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी.

तीसरा ऑफेंस खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना है.

चौथा पुलिसकर्मी के रोकने पर भी चालक का स्कूटी न रोकना

कोर्ट में सही करके भेजा गया है चालान :

डीएसपीहालांकि पुलिस का दावा है कि ये मोबाइल ऐप से काटा गया चालान है. चूक से सीट बेल्ट का ऑप्शन क्लिक हो गया. उधर, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि आजकल चालान मोबाइल एप से होते हैं, तो जब ऑप्शन सेलेक्ट किया तो साथ में सीट बेल्ट का ऑप्शन भी क्लिक हो गया होगा, लेकिन कोर्ट में इसे सही करके ही भेजा गया है.