अदार पिछले एक महीने से लंदन में हैं. अब उनके परिवारवालों के साथ-साथ उनके पिता के वहां पहुंचने के बाद पूनावाला के देश छोड़ने को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं. हालांकि सायरस पूनावाला ने ऐसी अफवाहों को सीरे से खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि वो यूरोप में वैक्सीन की यूनिट लगाने पर विचार कर रहे हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए सायरस पूनावाला ने बताया कि वो हर साल गर्मी की छुट्टियों में लंदन आते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग भी ये कह रहे हैं कि वो और उनके बेटे देश छोड़ कर भाग गए हैं वो झूठ और बकवास बातें हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हर साल मई के महीने में लंदन आता हूं. अदार भी यहां बचपन से आ रहे है. ऐसे में मेरा और मेरे परिवार का यहां आना कोई नई बात नहीं है.’
अदार पूनावाला ने कहा कि वैक्सीन को लेकर उन पर खासा दबाव है
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में कोविशील्ड नाम से कोरोना की वैक्सीन बन रही है. भारत में इस वक्त 90 फीसदी वैक्सीन इसी कंपनी से आ रही है. पिछले दिनों अदार पूनावाला ने कहा था कि वैक्सीन को लेकर उन पर खासा दबाव है. उन्होंने कहा था कि भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की जल्द सप्लाई करने की मांग वाली फोन कॉल उनके पास आ रही हैं. ये कॉल देश के कुछ सबसे पावरफुल लोग भी कर रहे हैं .इनमें राज्यों के मुख्यमंत्री, बिजनेस कंपनियों के प्रमुख और अन्य शामिल हैं. कॉल में कोविशील्ड की तत्काल सप्लाई की मांग की जा रही है.