स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर द्वारा संचालित बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने कोरोना महामारी के बीच सेवा की कमान संभाल ली है।
गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू स्थित अक्षरधाम मंदिर से 25 आक्सीजन कंसंट्रेटर्स स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से अस्पतालों तक पहुंचाए गए हैं।
संस्था के प्रवक्ता के अनुसार देश भर में संस्था की तरफ से कोविड अस्पतालों में एक हजार बेड, सवा करोड़ पैकेट भोजन, 90 लाख राशन किट व 1.8 लाख पीपीई किट भेंट की जा चुकी है। देश के कई राज्यों में जारी सेवा कार्य के तहत देशहित में 1.08 करोड़ रुपये का योगदान विभिन्न अस्पतालों व सरकारी संस्थानों को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में अक्षरधाम मंदिर की संस्था पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही अपने अनुयायी लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। इसके तहत चेहरे पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, सात्विक भोजन करने व आयुर्वेदिक उत्पादों का सेवन करने को प्रेरित किया जा रहा है।