ASI ने पत्नी को मारी गोली , फिर किया SUICIDE

0
1497
ASI ने पत्नी को मारी गोली , फिर किया SUICIDE

फिरोजपुर के तलवंडी भाई में गत रात गांव कालिया वाला स्टेट एक्साइज विभाग में तैनात एक एएसआई ने अपनी पत्नी को गोली मारकर खुद आत्महत्या कर ली मृतक की पहचान बलजीत निवासी मिश्रीवाला के रूप में हुई है जो कि एक्साइज विभाग में एएसआई के रूप में तलवंडी भाई में सेवा दे रहा था उसकी तरफ से गोली मारने का कारण घरेलू क्लेश बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजपुर भिजवा दिया है और बयानों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है बलजीत सिंह की पत्नी फिलहाल अस्पताल में उपचारदिन है