पंजाब के जालंधर में पत्रकार राजेश शर्मा पर जानलेवा हमला

RAJESH SHARMA IN HOSPITAL

जालंधर
ब्यूरो रिपोर्ट

देश की जनता को जागरूक करना और रोज़मर्रा की ज़िन्दगी की खबरे जनता तक पहुँचाना ये पत्रकार का धर्म कर्त्तव्य है | मगर इस कर्त्तव्य को निभाने के चलते , एक पत्रकार दिन रात मेहनत कर , अपनी जान जोखिम में डाल हर खबर को आप तक पहुंचाता है |
आज के डिजिटल युग में जल्दी से जल्दी कार्य पूरे हो जाते है और इसी डिजिटल युग में एक क्लिक पर आप तक सभी खबरे लाइव आप तक पहुंच जाती है ये काम पत्रकार ही करते है जो की अब बहुत तेज़ हो चुके है और हर खबर आप तक फटा फट पंहुचा देते है | मगर क्या हो जब पत्रकार पर ही हमला होने लगे ? समाज के ही कुछ शरारती तत्व जो की पुलिस की नज़रो से होते हुए खुले आम घूम रहे है और अगर कोई पत्रकार उनकी खबर लगाता है तो उसे दबाने के लिए कुछ गुंडा तत्व पत्रकार पर ही हमला कर देते है | और जो पुलिस मंत्रियो के लिए हर काम कुछ ही घंटो में पूरा कर देती है , वो पत्रकार पर हुए हमले के आरोपियों को अभी तक ढून्ढ नहीं पाई है क्या वो आम जनता की आशाओं पर उनकी सुरक्षा के लिए खरी उतरेगी ?

POLICE OFFICIALS WITH MEDIA ASSOCIATION

जानकारी अनुसार , पंजाब के जालंधर में शुक्रवार रात करीबन 8 बजे शहर के व्यस्त, गुरु नानक मिशन चौक नज़दीक कुछ अज्ञात हमलावरों ने बाइक पर अकेले जा रहे पत्रकार राजेश शर्मा

RAJESH SHARMA WHEN ADMITTED TO HOSPITAL

पर पहले बेस बैट से सर पर हमला किया फिर उसपर जान लेने के इरादे से तलवारो से हमला कर घायल कर दिया गया | व्यस्त इलाका होने की वजह से उसे जल्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उसका इलाज चल रहा है | फिलहाल मौके पर पुलिस के सभी आला अधिकारी व् साथी मीडिया के लोग मौजूद है | पुलिस ने मामला नोट कर आगे की जांच शुरू कर दी है की हमला किसने और क्यों किया |