जालंधर स्तिथ गुरूद्वारे में घुसकर व्यक्ति पर जानलेवा हमला,फिर घर में घुसकर तेज़धार हथियारों से काटा

0
1143

उगी के पास रसूलपुर गांव में कुछ अज्ञात लड़के श्री गुरु बाल्मीक महाराज जी के गुरुद्वारा साहिब में आए और रसूलपुर के लड़कों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.हमला पुराणी रंजिश के चलते किया गया बताया जा रहा है जिसमें की एक लड़का जो की गुरुद्वारा साहिब में ही काम करता था , और जब वह पेंट और कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था तो अंदर करीब 9 हमलावरों द्वारा तेज़ धार हथियारों के साथ लड़के को काट दिया गया.

पीड़ित ने किसी तरह अपने घर पहुंच अपनी जान बचाई मगर हमलावरों ने उसके घर में घुसकर उसे बुरी तरह से ज़ख़्मी कर दिया और हमलावर फरार हो गए है .ज़ख़्मी की हालत को देखते हुए उसे जालंधर के सिविल अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है |

#breakingnews #jalandhar #gurudwarasahib #hamla #breaking