नशे में धुत इनोवा सवार युवकों ने लोगों पर बरसाई बोतले, कई घायल

0
770


जालंधर

(सुखविंदर बग्गा)


पठानकोट चौक के पास (मच्छी मार्केट)मे मामूली विवाद को लेकर नशे में धुत इनोवा सवार लोगो ने कुछ लोगों पर बिना बात के कांच की बोतल वह तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और हमलावर मौके से फरार हो गए लोगों ने गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को दे दिया।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस व पीसीआर की टीमें मौके पर पहुंची और घायल को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस मामले की जांच कर रही है