जीटी रोड हाइवे पर लुटेरों ने पिस्टल से गोली चलाकर जालंधर निवासी से लूटी हौंडा कार

0
2893

जंडियाला गुरु (कंवलजीत सिंह )

जंडियाला गुरु के पास गांव चौहान की ड्रेन के पास जीटी रोड पर लुटेरों ने गोली चलाकर गाड़ी चालक से गाड़ी छीन कर  फरार हुए ।केशव महाजन पुत्र नवल महाजन उम्र 24 साल वासी जलंधर ने पुलिस स्टेशन में लिखती शिकायत में बताया कि मेरी बहन छाया जो गुरु नानक यूनिवर्सिटी में पड़ती है लॉक डाउन होने के कारण होस्टल बंद होने के कारण उसका समान मेरे दोस्त शिव महाजन वासी गुरु अमरदास एविन्यू एयरपोर्ट रोड अमृतसर के पास पड़ा था 7 मई को मै और कुणाल चावला पुत्र रजिंदर कुमार वासी  जलंधर अपनी गाड़ी CH01-BE-9423 हौंडा इमेज इंग सफेद पर सवार होकर अमृतसर से समान लेकर अपने घर वापिस जलंधर को जा रहे थे |

दुपहर के 3 बजे जब हम गांव चौहान के पुल ड्रेन से थोड़ा आगे पहुचे तो पीछे से आ रही स्विफ़्ट गाड़ी जिसके गाड़ी चालक ने हमारी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा कर पिस्टल की नोक पर जान से मारने की धमकी देते हुए एक गोली रोड पर चलाकर मुझे गले से पकड़ कर गाड़ी से नीचे उतार दिया और मेरे दोस्त को पिस्टल दिखा कर नीचे उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए ।गाड़ी में मेरा मोबाइल सैमसंग j6 था जिसमे 9646503064 ,9501001685 नम्बर थे और कपड़े किताबे व गाड़ी के कागजाद लेकर फरार हो गए फिर मैंने अपने दोस्त के फोन से अपने परिवार को सूचना दी और जंडियाला थाने में इतलाह दी और मौके पर पहुचे डी एस पी मनजीत सिंह,एस एच ओ उपकार सिंह अपने पुलिस कर्मियों के साथ मौके का जायजा लिया गया ।और अज्ञाय व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है ।