पंजाब में बड़ी वारदात , स्कूल के बाहर महिला टीचर के सरेआम हत्या , ताबड़तोड़ चलाई गई गोलियां

0
2007
school teacher murdered at kharar
पंजाब में बड़ी वारदात , स्कूल के बाहर महिला टीचर के सरेआम हत्या , ताबड़तोड़ चलाई गई गोलियां

पंजाब के मोहाली के पास खरड़ में स्कूल के बाहर महिला टीचर की सरेआम हत्‍या से हड़कंप मच गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने एक्टिवा से स्‍कूल जा रही इस महिला टीचर ताबड़तोड़ गाेलियां चला दीं। उस समय वह स्‍कूल के बाहर पहुंची थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार होने में कामयाब हो गया।

महिला टीचर का फ्रांस में रह रहे पति से कुछ समय पहले ही तलाक हुआ था। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि पूर्व पति ने टीचर को गाेली मारी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार , खरड़ की एक टीचर सरबजीत कौर अपने एक्टिवा से स्‍कूल जा रही थी। वह एक्टिवा से स्‍कूल के बाहर पहुंची थी और सड़क पार कर रही थी की एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उसे गोली मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हाे गई। उसे तुरंत मोहाली के मैक्स हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सबरजीत कौर माेहाली जिले के रामगढ़ गांव की रहनेवाली थी।

घटना की तस्‍वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है। बताया जाता है कि सरबजीत कौर का तलाक हो गया था और उसका घरेलू विवाद भी चल रहा था । एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह शाह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और वारदात के समय स्‍कूल के बाहर खडी अन्‍य टीचरों से पूछताछ से खुलासा हुआ है कि सरबजीत को उसके पूर्व पति ने गोली मारी है।
सरबजीत कौर का पति फ्रांस में रहता है। वह भी पहले फ्रांस में रहती थी और कुछ समय पहले ही पंजाब आई थी। उसकी एक बेटी भी है। अभी तक हमलावर पूर्व पति के बारे में कोई सुराग नहीं लगा है।