फिल्लौर से जालंधर चोरी करने आती थी आरोपी महिला , सन्डे बाज़ार में दिखाती थी हाथ की सफाई – गिरफ्तार

0
1647
chorni arrested by jalandhar police
chorni arrested by jalandhar police
Advertisement

जालंधर

ईशान

press note issued by jalandhar police

थाना 4 की पुलिस ने संडे मार्किट में चोरी की वारदारों को अंजाम देने वाले गिरोह के एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रशपाल सिंह संधू ने बताया कि फिल्लौर के मोहल्ला संतोखपुरा की रहने वाली मंजीत पत्नी कपील देव को गुप्त सूचना के आधार पर रैनक बाजार से काबू किया गया। पुलिस ने महिला से चोरी किए गए 2 पर्स बरामद किए है। जिसमें 3 हजार रूपये की नकदी और 1 मोबाईल फोन मिला है। पुलिस आरोपी महिला के ऊपर मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान महिला चोरी के अन्य वारदातों के खुलासे कर सकती है।

Advertisement