पटियाला : गुरुद्वारे में छिपे निहंग, कमांडो आपरेशन में फायरिंग

0
2089

पटियाला
ब्यूरो रिपोर्ट

देसी पिस्तौल, कृपाण, पेट्रोल, भांग की बोरियां, भारी मात्रा में केमिकल जैसा तरल पदार्थ और नकदी बरामद

पटियाला सनौर रोड पर बनी बड़ी सब्जी मंडी के बाहर मेन गेट पर निहंग सिंहोंं (निहंग सिख) ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआइ का हाथ कटकर अलग हो गया , जबकि थाना सदर इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य मुलाजिम जख्मी हुआ है। घटना के बाद निहंग एक गुरुद्वारे में छिप गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए कमांडो एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू के साथ गुरुद्वारेे के अंदर घुसे। काफी देर तक गोलियों की आवाजें आती रही।

READ – पटियाला : कर्फ्यू पास मांगने को लेकर निहंग सिखों का पुलिस पार्टी पर हमला , ASI का हाथ काटा, गुरुद्वारे में छिपे हमलावर, ADGP ने संभाला मोर्चा

जानकारी अनुसार , कमांडो ने 7 लोगों को काबू कर लिया हैैै , जिस दौरान एक निहंग जख्मी हुआ है। गुरुद्वारे में दो महिलाएं भी मौजूद हैं। इससे पहले कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है दोनों महिलाएं पाठ करने लगी। इस वजह से अभी भी अधिकारी मौके पर ही हैंं ताकि पाठ खत्म होने के बाद इन दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार किया जा सके।

आईजी पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख के नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. साथ ही 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.वहीं इस हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ निहंगों ने काट दिया था. जिसके बाद उनका तुरंत मेडिकल उपचार उपलब्ध करवाया गया. उनकी पीजीआई चंडीगढ़ में सर्जरी की जा रही है.

पटियाला पुलिस सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन के दौरान डेरे की मुखी बलविंदर सिंह को गोली लगी है। गोली बलविंदर सिंह के सिर को छूकर निकली। डेरे में बलविंदर सिंह के अलावा उसका बेटा पत्नी और समर्थक रहते हैं। पटियाला पुलिस पार्टी पर हमले के मामले में गुरुद्वारा साहिब के अंदर से हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें देसी पिस्तौल, कृपाण पेट्रोल, भांग की 7 बोरियां और भारी मात्रा में केमिकल जैसा तरल पदार्थ शामिल है।

गुरुद्वारे से बरामद हथियार।
गुरुद्वारे से बरामद हथियार

एसएसपी पटियाला मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों से हथियारों के अलावा कैश बरामद हुआ है। कैश की गिनती की जा रही है और अब तक 3000000 रुपये की गिनती हो चुकी है अभी क्या कैश गिना जा रहा है।