लुधियाना की कोरोना मृत्यु दर देश में सबसे अधिक

0
1753

पंजाब , गुजरात और पश्चिम बंगाल जैसे शहरों में हर 100 कोरोना संक्रमितों में से दो की मौत हो रही है. इसी तरह देश के बड़े राज्‍यों में शामिल दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्‍थान और उत्तर प्रदेश प्रदेश में मौत का ये आंकड़ा 1 प्रतिशत से ज्‍यादा हो गया है.

पंजाब के लुधियाना में हालात सबसे ज्‍यादा खराब दिखाई दे रहे हैं. लुधियाना में अब तक कुल 51 हजार 492 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,322 लोगों की मौत हो चुकी है. हालात ये हैं कि लुधियाना में कोरोना से होने वाली मौत का अनुपाल 2.5% तक पहुंच गया है.

बता दें कि लुधियाना के हालात हर दिन बिगड़ रहे हैं. 20 से 27 अप्रैल के बीच इस शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1.8% थी.लुधियाना की तरह ही पंजाब के ज्‍यादातर शहरों का यही हाल है. जालंधर में 1 हजार 60, अमृतसर में 913, होशियारपुर में 711, पटियाला में 744 और भटिंडा 325 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों ने डराना शुरू कर दिया है. 2500 से अधिक मौत के साथ अहमदाबाद में कोरोना से होने वाली मौत की दर 2.4% तक पहुंच गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में अब तक हुई 6 हजार 656 मौतों में से 40% से ज्यादा 2,844 मौतें अकेले अहमदाबाद में हुई हैं.